Monday , December 16 2024

रामपुर खास में अनवरत चलता रहेगा विकास का पहिया- प्रमोद तिवारी

राज सभा सांसद प्रमोद तिवारी ने सुनी जनता की समस्याएं, कार्यकर्ताओं से कहा गरीबों व असहायों तक पहुंचाएं शासन की योजनाए

प्रतापगढ़। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी ने रविवार को लालगंज स्थित विधायक आराधना मिश्रा मोना के कैंप कार्यालय पर जन समस्याओं की सुनवाई की और विकास कार्यों की बावत कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।  सांसद प्रमोद तिवारी ने रामपुर खास के फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं आनी चाहिए। लोगों की समस्याओं के निस्तारण के लिए सांसद श्री तिवारी ने प्रतिनिधि व कैंप कार्यालय प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जन समस्याओं की सुनवाई के पश्चात सांसद प्रमोद तिवारी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर विकास कार्यों पर चर्चा की। श्री तिवारी ने कहा कि रामपुर खास में विकास का पहिया अनवरत चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य व शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ शासन के द्वारा संचालित योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के भरोसा दिलाया। सांसद ने कहा कि गरीबों व असहाय तक शासन की संचालित योजनाओं को हर हाल में पहुंचाना होगा और इसमें कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि क्षेत्र में गरीबों व असहायों को चिन्हित कर उन्हें आवास , पेंशन समेत जरूरी सुविधाओं का लाभ दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करना होगा। इसके लिए जहां भी जरूरत होगी वह खड़े मिलेंगे। सांसद ने विधायक मोना के सहयोग से रामपुर खास में संचालित विकास योजनाओं पर निगरानी के लिए कार्यकर्ताओं को सजग रहने की भी सलाह दी। इसके पश्चात श्री तिवारी क्षेत्र के सारीपुर गांव पहुंचे और ग्राम प्रधान राम सिंह के बड़े भाई के निधन पर परिजनों से मिलकर संवेदना अर्पित की।  रानीगंज कैथौला में भी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका सुख-दुख जाना। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ला, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, कुंवर ज्ञानेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, पूर्व प्रमुख ददन सिंह दयाराम वर्मा केडी मिश्र, छोटेलाल सरोज, समाजसेवी पप्पू तिवारी, मुरलीधर तिवारी, प्रीतेंद्र ओझा, रामू मिश्रा आदि मौजूद रहे। इससे पहले सांसद प्रमोद तिवारी ने पूर्व राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी के निधन पर पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए दुख की घड़ी में साथ रहने का  भरोसा सेट हुए परिजनों को ढांढस बंधाया। वहीं राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी  बाघराय के गलगली गांव पहुंचकर अमरनाथ शुक्ला के पत्नी के निधन पर शोक जताया।