कौशाम्बी। विकास खंड सिराथू के एक गांव के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर गांव के परिषदीय विद्यालय में बाउंड्रीवल में मानक की अनदेखी व हरे पेड़ कटवाने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत खंड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों से कर कार्यवाही की मांग की है ।
विकास खंड सिराथू के गौशेलमपुर गांव के रहने वाले रमेशचंद्र , राजाराम , प्रियंका देवी , अर्जुन सिंह , दिनेश चंद्र आदि लोगो ने खंड विकास अधिकारी सिराथू सहित एसडीएम सिराथू को दिए गए शिकायती पत्र के हवाले से ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए बताया की गांव के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में नरेगा द्वारा बाउंड्रीबाल का निर्माण कराया जा रहा है जिसमे घटिया किस्म की ईंट व मानक के विपरीत सरिया आदि का इस्तेमाल किया जा रहा है साथ ही चक रोड के मेड़ों पर खड़े हरे नीम के पेड़ को भी जबरन कटवा दिया । ग्रामीणों ने मामले की जांच कर प्रधान पर कार्यवाही की मांग की है ।