ऊंचाहार, रायबरेली। ग्राम प्रधान ने एनटीपीसी पर मेला लगाकर दुकानदारों से लाखों रूपए की अवैध रूप से वसूली का आरोप लगाते हुए एसडीएम से शिकायत करके वसूली हुई रकम ग्राम पंचायत निधि में जमा कराने मांग की है।
ऊँचाहार ग्राम प्रधान धनराज यादव ने साथी प्रधान प्रतिनिधि आनन्द कुमार पाण्डेय, प्रधान रामफेर पटेल, प्रधान प्रतिनिधि सुभाष कुमार मौर्य समेत अन्य साथियों के साथ गुरूवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि एनटीपीसी आवासीय परिसर में प्रति वर्ष दहशरे पर दस दिन विशाल मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें मेले में दूकान लगाने के नाम पर दुकानदारों से अवैध वसूली की जाती है। एनटीपीसी आवासीय परिसर ऊँचाहार ग्राम पंचायत के अन्तर्गत आता है। फिर भी एनटीपीसी ने मेले में आए दुकानदारों से करीब बीस लाख रूपए की अवैध वसूली करके ग्राम पंचायत को क्षति पहुंचाई है। जबकि कानूनी तौर पर बाजार और मेले की वसूली का अधिकार ग्राम पंचायत को होता है। एनटीपीसी ने अवैध वसूली करके भ्रष्टाचार किया है जिसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए मेले में वसूली हुई धनराशि ग्राम पंचायत निधि में जमा कराने की मांग की है। एनटीपीसी ने भले ही दशहरे पर मेले का आयोजन किया हो लेकिन मेले में अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहा।
पीआरओ कोमल शर्मा ने मामले में लीपापोती करते हुए बताया की ग्राम प्रधान धनराज यादव को मीटिंग करने के लिए बुलाया गया है।
एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि मामले की शिकायत की गई है। जांच प्रचलित है। एनटीपीसी का पक्ष जाना जायेगा। मानक की जांच करने के बाद कार्यवाही की जायेगी।