कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बीती शाम दबंगो ने पीड़ित के घर पर चढ़कर अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी पीड़ित ने दबंगो पर आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है ।
सैनी कोतवाली क्षेत्र के धुमाई का मजरा मुराईंन का पुरवा गांव के रहने वाले राकेश कुमार पुत्र शिव भजन का ने सैनी पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के हवाले से पड़ोस के रहने वाले दबंगो पर आरोप लगाते हुए बताया की बीती शाम वह परिवार के साथ खाना खाने जा रहा था तभी दबंगो ने घर पर चढ़कर उस पर हमला बोल दिया बीच बचाव के लिए आगे आई पीड़ित की पत्नी को भी दबंगो ने धक्का दे दिया शोर शराबा सुनकर पहुंचे पड़ोसियों के बीच बचाव के बाद दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए । पीड़ित का आरोप है की दबंग पहले भी कई बार हमला बोल चुके है जिससे पीड़ित का परिवार दहशत में है। पीड़ित ने मामले में कार्यवाई की मांग की है ।