Monday , December 23 2024

सपा में प्रत्याशियों का चयन अंतिम दौर में, दीपावली तक जारी होगी पहली लिस्ट

 

लखनऊ : : समाजवादी पार्टी में चुनावी तैयारियां तेजी से चल रही हैं. प्रत्याशियों के चयन को लेकर पार्टी नेतृत्व द्वारा हर स्तर पर फीडबैक लिया जा रहा है. जिला, क्षेत्र और अन्य आंतरिक सर्वे एजेंसी के माध्यम से उम्मीदवारों के बारे में जीत-हार, सियासी समीकरण आदि के बारे में फीडबैक लेने का काम कराया जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव दीपावली के आसपास उम्मीदवारों की पहली लिस्ट घोषित करने की तैयारी में हैं. ताकि प्रत्याशी अपने क्षेत्रों में अपनी चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ा सकें।