- मांगों को लेकर प्रधान संगठन ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
फतेहपुर। जिले के प्रधानों की विभिन्न समस्याओं व मांगों को लेकर राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के पदाधिकारियों ने राज्यपाल को 17 सूत्रीय ज्ञापन भेजकर सभी मांगों को शीघ्र पूरा किए जाने की आवाज बुलन्द की।
बुधवार को राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष नदीम उद्दीन पप्पू की अगुवई में तमाम प्रधान कलेक्ट्रेट आए और राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन अपर उपजिलाधिकारी को सौंपकर मांग किया कि पंचायत राज अधिनियम के सुसंगत प्राविधानों के अनुरूप कार्य कराए जाने हेतु प्रभावी आदेश दिए जाएं, सामुदायिक शौचालयों में सफाई का कार्य ग्राम पंचायतों के पास रहने दिया जाए, विद्यालय में जनहितकारी कार्यों के अवशेष रहते हुए कायाकल्प की बाध्यता समाप्त कर विद्युत बिल आदि के भुगतान की व्यवस्था शिक्षा विभाग द्वारा की जाए, पाइप लाइन पेयजल योजना का कार्य जल निगम को दिया जाए अथवा इस पर आने वाले अनावर्ती व्यय हेतु ग्राम निधि में अतिरिक्त धनराशि प्रदान की जाए, सभी प्रधानों को 15000 रूपये प्रतिमाह किया जाए, पंचायतों को बीस लाख तक लागत की परियोजनाओं की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति का अधिकार दिया जाए, कार्यकाल के दौरान दुर्घटना में मृत्यु की स्थिति में प्रधान के उत्तराधिकारी को पच्चीस लाख बीमा राशि प्रदान की जाए, सभी प्रधानों को शस्त्र लाइसेंस दिए जाएं, आवश्यक नियमों एवं प्रतिबंधों के अधीन प्रधानों को विवेकाधीन कोष प्रदान किया जाए। इसके अलावा अन्य मांगे भी शामिल रहीं। सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किए जाने की प्रधानों ने आवाज उठाई। इस मौके पर अतीश पटेल, जितेन्द्र कुमार साहू, संजय सिंह उमराव, स्वामी शरन पाल, उमाशंकर लोधी, रजनीश आदि मौजूद रहे।