Monday , December 23 2024

सातवें दिन भी पुजारी बैठा आमरण अनशन पर

कहा-मन्दिर के नीचे गड़ा धन है इसे ना तोड़े आस्था है या गड़ा धन का लोभ
कौशाम्बी। सिराथू तहसील क्षेत्र के कशिया पश्चिम स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग में धार्मिक स्थल का प्रतीक मंदिर को एन एच ए आई के अधिकारियों द्वारा दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया जा रहा है मंदिर हटाए जाने से बढ़े आक्रोश के बाद मंदिर के पुजारी ने खाना-पीना त्याग कर भूख हड़ताल शुरू कर दिया देखते-देखते 7 दिन बीत गए इस दौरान दोनों पक्षों के बीच कई बार हुई वार्ता बेनतीजा रही गुरुवार को फिर एसडीएम सिराथू राहुल देव भट्ट व क्षेत्राधिकारी सिराथू कृष्ण गोपाल सिंह , नायब तहसीलदार अंकिता पाठक पुलिस बल के साथ कशिया पहुंचे जहां अधिकारियों ने पुजारी को दूसरे स्थान पर भव्य मंदिर बनवाए जाने का आश्वासन दिया । वही  आमरण अनशन कर रहे मंदिर के पुजारी ने अधिकारियों की बात को न मानते हुए बताया की अधिकारी नाजायज दबाव बनाकर उनके आमरण अनशन को खत्म करना चाहते हैं अधिकारियों के दबाव के चलते पुजारी ने मंदिर में ताला बंद कर दिया है जिससे मंदिर में पूजा पाठ करने वालों को भी दिक्कत हो रही है। जिससे कुछ ग्रामीण पुजारी के प्रति नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं और पुजारी पर उल जलूल का आरोप लगाने लगे हैं हालांकि सातवें दिन भी पुजारी अपनी जिद पर अड़े रहे और वह आमरण अनशन पर डटे रहे बताते चलें कि 300 वर्ष से अधिक पुराना मंदिर राष्ट्रीय राजमार्ग सिक्स लेन चौड़ीकरण में हटाया जा रहा है । पुजारी का कहना है कि मंदिर के नीचे कई साधु संतों की समाधि बनी है और गड़ा धन भी है।अब सवाल ये उठता है पुजारी जी आमरण अनशन पर बैठे है श्रद्धा है या फिर लालच हलाकी अधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद भी आमरण अनशन खत्म करने पर पुजारी नही माने जबकि ग्रामीणों ने सीओ सिराथू , एसडीएम नायब तहसीलदार एसओ कोखराज से सार्वजनिक मन्दिर को सुन्दर बनवाने के लिए कहा जिस पर एनएचआई वा प्रशासन ने कहा कि ग्रामीणों के अनुसार ही सुन्दर भब्य मन्दिर बनाया जाएगा।