Monday , December 23 2024

ट्रक की टक्कर से छात्रा की मौत , बाजार से घर लौट रही थी छात्रा

रायबरेली में तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार छात्रा को टक्कर मार दी है। हादसे में नाबालिग छात्रा की मौत हो गई है। आनन-फानन में लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

 

डलमऊ कोतवाली के मुराई बाग चौराहे से घर लौट रही छात्रा भागीरथी इंटर कॉलेज में पढ़ती थी। उसकी उम्र 15 साल बताई जा रही है। जो मुराई बाग के 84 मोहल्ले के रहने वाली है। आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि छात्रा बहुत गरीब परिवार की रहने वाली है। सामान लेने के लिए चौराहे पर गई थी। वापस आ रही थी। तभी हादसे का शिकार हो गई। घटना के बाद घंटों सड़क पर गाड़ियों का जाम लगा रहा। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया। और बॉडी को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।

 

शव को पीएम के लिए भेजा
डलमऊ कोतवाली प्रभारी पंकज तिवारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया, उसकी तलाश की जा रही है। ट्रक को किनारे करवा कर ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करवा दिया गया है। शव को कब्जे में लेकर परिजनों के सामने पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।