Monday , December 23 2024

सफाई किट पाकर खिल उठे सफाई कर्मियों के चेहरे

फतेहपुर। नगर पालिका परिषद कार्यालय में सोमवार को अधिशासी अधिकारी समीर कुमार कश्यप ने पालिका के सफाई कर्मचारियों को सफाई किट वर्दी, गम बूट, हेलमेट, टी-शर्ट, मास्क, दस्ताना पहनाकर रवाना किया। किट पाकर सफाई कर्मियों के चेहरे खिल उठे।
ईओ ने कहा कि सभी कर्मचारी वर्दी पहन कर अपने कार्य पर आएं जिससे उनकी एक पहचान बन सके। खेलदार वार्ड के कर्मचारी जितेंद्र कुमार, प्रेमचंद, दीपक कुमार, नरेश व आबूनगर वार्ड के कर्मचारी पप्पू, कुलदीप, गोरेलाल, मुन्नीलाल, सुरेश, राजेश, शिवा आदि को किट देकर रवाना किया। इस मौके पर लेखाकार रामगोपाल पांडेय, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार गौड़, सहायक अभियंता जगदीश प्रसाद, अवर अभियंता अमित जायसवाल, कर अधीक्षक शमशाद जुबैर, राजस्व निरीक्षक राजू, प्रकाश निरीक्षक दिलशाद अली, मोहम्मद हबीब, राजू, नदीम, इरफान अली सिद्दीकी, सफाई नायक श्रवण कुमार, वैभव राजन, संजय, मुकेश आदि उपस्थित रहे।