लखीमपुर खीरी के हैदराबाद थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इलाज के दौरान एक विवाहिता को झोलाछाप डॉक्टर से प्यार हो गया। वह अक्सर उसके पास दवा लेने जाती थी। एक दिन दोनों लापता हो गए। विवाहिता के पति ने गांव में दुकान चलाने वाले झोलाछाप डॉक्टर पर पत्नी को ले जाने का आरोप लगाया है। उसने अपनी पत्नी को ढूंढने की गुहार लगाई है।
पीड़ित पति का कहना है कि छह महीने पहले उसकी पत्नी की तबियत बिगड़ गई थी। वह गांव अयोध्यापुर निवासी एक झोलाछाप के यहां दवा लेने गई। उपचार के बाद विवाहिता ठीक हो गई। इसके बाद जब भी उसकी तबियत खराब होती तो झोलाछाप उसे दवा देने के बहाने दुकान पर बुला लेता था। धीरे-धीरे दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों आपस में फोन पर बात किया करते थे।
एक दिन पति ने पत्नी को झोलाछाप से बात करते पकड़ लिया। उसने जब इसका विरोध किया तो डॉक्टर उसकी पत्नी को लेकर कहीं रफूचक्कर हो गया है। पीड़ित का कहना है कि उसकी थाने में भी कोई सुनवाई नहीं हुई है। उधर हैदराबाद के प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान यादव का कहना है कि इस बाबत कोई थाने में न तो तहरीर देने आया है और न ही रिपोर्ट दर्ज कराई है।