फतेहपुर (अमर चेतना)। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर श्री चंद्रभूषण कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि वोटर हेल्पलाइन 1950 को प्रतिदिन देखे और रजिस्टर को मेनटेन कराये और प्रतिदिन एक घंटा सुविधानुसार डिस्ट्रिक्ट वेबसाइट पर डेटा को देखे। उन्होंने कहा कि बेसिक चीजो की प्रगति को देखे ताकि आगे कार्य करने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि ग्रामो में स्थापित बूथों पर वाटर सप्लाई, शौचालय को देखे और सही रिपोर्ट ले ले और डेटा में शामिल करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन लगने वाले वाहनों का प्लान बना लें ताकि चुनाव के समय दिक्कत न हो।_
_जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बताया कि फॉर्म संख्या-6, 7 एवं 8 कुल प्राप्त आवेदन 50091 के सापेक्ष 48493 की फीडिंग हो गए है शेष की फीडिंग हो रही है।_
_तत्पश्चात मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 लखनऊ श्री अजय कुमार शुक्ला ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डीईओ के साथ वार्ता की आने वाली समस्याओं का निदान किया और कहा कि भेजी जाने वाली रिपोर्ट का प्रोफार्मा वेबसाइट के माध्यम से भेजा जा रहा प्रारूप के अनुसार डाटा भरकर प्रेषित किया जाए।_
_इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए स्वीप कार्यक्रम के तहत स्कूलों में जाकर मतदात जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न कराये और कार्यक्रम की फोटोग्राफ भेजवना सुनिश्चित करें और पुनरीक्षण कार्यक्रम 05 दिसम्बर तक बढ़ा है तहसील के गेट पर बैनर लगवाये ताकि लोग जागरूक हो सके और राजनैतिक दलों के साथ समन्वय बनाकर बैठक अयोजित की जाए और अपने क्षेत्र के इण्टर कालेजो, महाविद्यालय की सूची जिला विद्यालय निरीक्षक से प्राप्त कर ले और विद्यालयों के प्रधानाचार्य/प्राचार्यो के साथ बैठक करके स्वीप का प्लान बनाकर कार्यक्रम सम्पन्न कराये।_
_इस मौके पर अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व),अपर जिलाधिकारी न्यायिक, समस्त उपजिलाधिकारी, अपर उप जिलाधिकारी, नायब तहसीलदार सहित निर्वाचन से सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।_