Monday , December 23 2024

एक अज्ञात बुजुर्ग का मिला शव, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

 

महराजगंज (रायबरेली)  बछरावां थाना क्षेत्र के सुदौली गांव स्थित एक निजी मार्केट में एक 65 वर्षीय अज्ञात बुजुर्ग शव ग्रामीणों ने देखा तो हड़कंप मच गया आनन फानन मामले की सूचना पुलिस को दी गई सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

आपको बता दें कि ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिन 3 दिन पूर्व वह बुजुर्ग गांव आया था जिसे ग्रामीणों की मदद से जीपी आरती इंटर कॉलेज के बगल में बनी मार्केट के एक बरामदे में रहने के लिए कह दिया गया था तभी उसे ठंड से बचने के लिए रजाई और चादर की व्यवस्था कर दी गई थी परंतु रात में वृद्ध की किन्ही कारणों से मौत हो गई बुजुर्ग बस्ती का रहने वाला बताया जा रहा है।

सही से पूरी जानकारी बुजुर्ग के बारे में नहीं हो पाई

बुजुर्ग की मौत की सूचना ग्रामीणों द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई है थाना अध्यक्ष नारायण कुशवाह ने बताया कि मामले की सूचना मिली है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पाएगा और बुजुर्ग का पता भी लगाया जा रहा है कहां का रहने वाला था फिलहाल जानकारी बस्ती जिले की मिल रही है।