Wednesday , December 18 2024

निर्दयी मां ने गुस्से में अपने मासूम बच्चे की गर्दन पर मारी कुल्हाड़ी

बांदा, 24 दिसंबर। जनपद के एक गांव में महिला ने खौफनाक घटना को अंजाम दिया है। महिला ने गुस्से में आकर अपने तीन साल के मासूम बेटे पर कुल्हाड़ी से अपने बेटे की गर्दन पर घातक प्रहार किया है। लहूलुहान हालत में बच्चे को परिजनों ने तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। इस खौफनाफ घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
बिसंडा थाना के शिव गांव में रहने वाले मासूम के दादा संदीप सिंह ने बताया कि बच्चे की मां थोड़ा मानसिक रूप से कमजोर है। जिससे उसने खेलते समय बच्चे पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। बच्चे के गर्दन, मुंह सहित अन्य कई जगह चोटें आई हैं। मेडिकल कालेज में इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मां का भी पहले से इलाज चल रहा है। उसके दो बेटियां और एक बेटा हैं। घटना के वक्त महिला घर पर अकेली थी और अचानक उसने बच्चे पर वार कर दिया।
मामले को लेकर अपर एसपी लक्ष्मी निवास मिश्र ने शनिवार को बताया कि एक प्रकरण संज्ञान में आया है कि बीती रात एक महिला जो मानसिक रूप से अस्वस्थ्य है। नहलाते समय गुस्से में आकर उसने बच्चे पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। बच्चे को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। घटना में साक्ष्य संकलन करके वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।