फतेहपुर अमर चेतना। बिंदकी कोतवाली ग्राम कोरईयां में देर शाम गेहू में पानी लगाकर घर वापस आए 50 वर्षीय अधेड़ की अचनाक तबियत बिगड़ गई। जिसकी कुछ ही घन्टों बाद मौत हो गई। घर वालों के मुताबिक अधेड़ की मौत ठंड लगने से हुयी है।
जानकारी के अनुसार कोरईयां गांव निवासी स्व0 शिवराम का पुत्र बडकू बुधवार की देरशाम गेहू के खेत में पानी लगाकर घर वापस आया तभी उसकी हालत बिगड़ गई। वहीं परिजन जब तक कुछ समझ पाते उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक का पुत्र हिमांशु के अनुसार उसके पिता पानी लगाकर घर आये तभी उनको ठंड लग गयी। जिससे उसके पिता की मौत हो गयी। वहीं पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिर्पाट के बाद ही इस बात की पुष्टि हो पायेगी कि अधेड़ की मौत ठंड लगने से हुये या फिर आकस्मिक मौत।