- पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ अपहरण व एससीएसटी एक्ट का मामला किया दर्ज
फतेहपुर। (अमर चेतना ब्यूरो) कल्यानपुर थाना क्षेत्र की दस माह से लापता युवती के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। हाईकोर्ट में मामला पहुंचने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। मामले में युवती पक्ष ने कोर्ट में रिट दाखिल की है। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की 22 साल की युवती 23 फरवरी से लापता है। मां ने युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का गाँव के दो लोगों पर आरोप लगाया था। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी। परिवार के लोग थाने के चक्कर काटते रहे लेकिन पुलिस युवती का कोई सुराग नहीं लगा सकी थी। जिसके बाद युवती की मां ने हाईकोर्ट का रुख किया। हाईकोर्ट ने कल्यानपुर पुलिस को तलब किया। कोर्ट ने पुलिस से युवती के बारे में पूछताछ की और उसे सामने लाने के आदेश दिए। अब मामले में पुलिस की गर्दन फंसी है। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने शुक्रवार को दलबलाखेड़ा गांव निवासी हैप्पी सिंह, राही सिंह के खिलाफ युवती के अपहरण, एससी-एसटी के तहत रिपोर्ट दर्ज की। युवती की मां का आरोप है कि हैप्पी सिंह शारीरिक शोषण करने की नीयत से बेटी का अपहरण कर ले गया था। हैप्पी की राही ने मदद की। यह लोग कुछ दिन बाद लौट आए। उसकी बेटी गायब है। थानाध्यक्ष अनिरुद्घ द्विवेदी ने बताया कि युवती की तलाश में टीम लगाई गई है।