प्रतापगढ़। नगर स्थित विद्या एजूकेशन इंस्टीटयूट में मंगलवार को सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा मे चयनित मेधावियो को समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया। विद्यालय सभागार मे आयोजित सम्मान समारोह का शुभारंभ चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी व प्रबंधक विमलेश मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम मे चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी व आल इण्डिया रूरल बार एसोशिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में चयनित हुए विद्यालय के मेधावी प्रीती तिवारी, श्लोक तिवारी, रूद्र त्रिपाठी, दिव्यांश मिश्र व हर्ष पाठक को शाल तथा मोमेण्टो व ज्ञानवर्धक पुस्तकें प्रदान करते हुए माल्यार्पण कर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने कहा कि सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में पांच मेधावियो का चयन लालगंज नगर की उच्च शिक्षा की देन है। ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि भारतीय मेधा के ज्ञान व प्रतिभा से देश दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा को चार चंाद लग रहा है। प्रबंधक विमलेश मिश्र ने विद्यालय की शैक्षिक प्रगति आख्या प्रस्तुत की। समाजसेवी छोटे लाल सरोज, अधिवक्ता संतोष पाण्डेय, ने भी विचार व्यक्त करते हुए इस सफलता को बड़ी उपलब्धि ठहराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या सरोज त्रिपाठी व संचालन उप प्रधानाचार्य ललित त्रिपाठी ने किया। विद्यालय की शिक्षिका पूजा जायसवाल, विनय त्रिपाठी, रेनू शुक्ला, अभिनव मिश्र के संयोजन में छात्र छात्राओं ने शिक्षाप्रद कार्यक्रमों की भी मनोहारी प्रस्तुतियां दी। शिक्षक महेन्द्र दुबे ने आभार जताया। वहीं सगरा सुंदरपुर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इण्टर कालेज मे भी उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में विद्यालय की कक्षा आठ की छात्रा अमृता मोदनवाल के चयन पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अभिवावको तथा शिक्षको ने छात्रा की उपलब्धि को विद्यालय के लिए स्वर्णिम अवसर कहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य उमाशंकर मिश्र ने छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए निरंतर मेहनत किए जाने का गुरूमंत्र दिया। इस मौके पर बालेन्दु कुमार ओझा, आशुतोष सिंह, इंद्र नारायण पाण्डेय, सुरेश नारायण मिश्र, बृजेश तिवारी, वीर नारायण तिवारी, अजय त्रिपाठी व कमलेश पाण्डेय आदि रहे।