Monday , December 23 2024

भीषण ठंड में राहगीरों को राहत दे रहे पालिका के अलाव

फतेहपुर। भीषण ठंड के बीच सफर के दौरान यात्रियों को सबसे अधिक अलाव की दरकार रहती है और यदि ऐसे में कहीं आग मिल जाये तो मानो उसको सारे जहां की खुशियां मिल गई हों। इसी भावना को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका परिषद द्वारा शहर के प्रमुख चिन्हित स्थानों के साथ-साथ रेलवे स्टेशन व बस स्टाप परिसर में अलाव की व्यवस्था की गई है जो यात्रियों को राहत देने का काम कर रहे हैं। इन अलाव में हाथ-पैर सेंक कर यात्री पालिका के इस प्रयास की जमकर सराहना भी कर रहे हैं।
बताते चलें कि प्रत्येक वर्ष भीषण ठंड की शुरूआत के पहले ही नगर पालिका परिषद द्वारा शहर के कई स्थानों को अलाव के लिए चिन्हित किया जाता है और ठंड शुरू होते ही सभी चिन्हित स्थानों पर अलाव की व्यवस्था प्रतिदिन कराई जाती है। इस कार्य को नगर पालिका परिषद के ईओ की देखरेख में किया जाता है। पालिका ईओ समीर कुमार कश्यप की देखरेख में इन दिनों पालिका कर्मी प्रतिदिन ट्रैक्टर से चिन्हित स्थानों पर लकड़ियां रखवाने का काम कर रहे हैं और इन लकड़ियों में रोज आग लगाई जाती है। जिससे आने-जाने वाले राहगीरों के साथ-साथ रेलवे स्टेशन व बस स्टाप आने वाले यात्रियों को ठंड से राहत मिल सके। इस कार्य को अंजाम दिलवाने में लिपिक मो. हबीब भी लगे रहते हैं। अपनी देखरेख में चिन्हित स्थानों पर अलाव जलवाते हैं। पालिका के इस कार्य की सभी यात्री जमकर सराहना कर रहे हैं। पालिका के अलाव राहगीरों के लिए राहत से कम नही है।