Monday , December 23 2024

गाली गलौज का विरोध करने पर सरकारी बाबू के पुत्र पर अराजकतत्वों ने झोंकी फायर

  • गाली गलौज का विरोध करने पर सरकारी बाबू के पुत्र पर अराजकतत्वों ने झोंकी फायर
    गोली दरवाजे में लगने से बाल-बाल बचा युवक, पीड़ित ने थाने में दी तहरीर

फतेहपुर (अमर चेतना ब्यूरो) गाली गलौज का विरोध करने पर शनिवार रात तीन युवकों ने इंटर कालेज के बाबू के घर में धावा बोल दिया। आरोपियों ने बाबू के बेटे पर फायर किया। गोली

दरवाजे में लगने से युवक बाल-बाल बचा। मामले की शिकायत पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने मामले की छानबीन चालू की है। शहर कोतवाली क्षेत्र के राधानगर मोहल्ला निवासी अरविंद सिंह जनता इंटर कालेज बिंदकी में बाबू हैं। उन्होंने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि करीब रात 10 बजे मोहल्ले के एक घर में रहने वाला युवक और उसके दो साथी दरवाजे पर खड़े होकर गाली-गलौज कर रहे थे। तभी बेटे राघवेंद्र ने उन लोगों को दरवाजे से हट जाने को बोला। इसी बात से नाराज होकर आरोपियों ने बेटे के साथ मारपीट की। बेटा घर में जान बचाने के लिए घुसने लगा। तभी एक आरोपी तमंचा निकाला और बेटे पर फायर झोंक दिया। गोली दरवाजे पर लगी। घटना से परिवार दहशत में समा गया। जिसके बाद आरोपियों के डर से रात को कोतवाली जाने की हिम्मत नहीं हुई। गोली चलाने वाला आरोपी मूल रूप से असोथर थाने के एक गांव का रहने वाला है। उसके खिलाफ असोथर थाने में हत्या के प्रयास के कई मुकदमे दर्ज हैं। कोतवाल अनूप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई होगी।