Wednesday , April 9 2025

चार दिन से लापता किशोर सड़क हादसे का शिकार, दर्दनाक मौत

बछरावां रायबरेली। गत मंगलवार से मानसिक विक्षिप्त किशोर अचानक घर से गायब हो गया। जिसका शनिवार सुबह लखनऊ प्रयागराज हाइवे पर चुरुवा गांव के पास क्षत विक्षत अवस्था में शव मिला है। जिसकी जानकारी होते ही परिजनों में हड़कंप मच गया ।
शनिवार सुबह लखनऊ प्रयागराज हाइवे पर चुरुवा गांव के पास एक किशोर का शव क्षत विक्षत अवस्था में पुलिस को पड़े होने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस शव की पहचान करने का प्रयास करने में जुट गई। इस बीच रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए और शव की पहचान चंदन उम्र 13 वर्ष के रूप में की है। मृतक किशोर के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि सब को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तहरीर के मुताबिक केस दर्ज किया जाएगा।