सीएम को ज्ञापन भेजकर तानाशाही आदेश को निरस्त करने की मांग
फतेहपुर। बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा जबरन शिक्षकों पर नई पेंशन योजना थोपने के विरोध में बुधवार को उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना दिया। तत्पश्चात वित्त एवं लेखाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर आदेश को तानाशाहीपूर्ण बताते हुए निरस्त करके पुरानी पेंशन बहाल किए जाने की मांग की गई।
संगठन के जिलाध्यक्ष अजय कुमार मिश्र की अगुवाई में शिक्षक बीएसए कार्यालय पहुंचे। जहां नई पेंशन योजना लागू किए जाने पर धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा पत्रों के माध्यम से नई पेंशन योजना प्रदेश के बेसिक शिक्षकों पर जबरदस्ती स्वीकार करने का प्रयास किया जा रहा है। न स्वीकार करने की स्थिति में जबरन वेतन रोकने के निर्देश दिये गये हैं। यह शिक्षकों के साथ तानाशाहीपूर्ण व्यवहार है। यह योजना एक अप्रैल 2005 में लागू की गई थी जो स्वैच्छिक है। 17 वर्षों बाद इस प्रकार की जबरदस्ती किया जाना प्रदेश के बेसिक शिक्षकों के साथ अन्याय है। इस आदेश से बेसिक शिक्षक आक्रोशित हैं। धरने के पश्चात सीएम को ज्ञापन भेजकर नई पेंशन योजना स्वीकार करने तथा वेतन से जबरन कटौती करने व वेतन रोकने संबंधी तानाशाहीपूर्ण आदेशों को निरस्त करने के साथ ही एक अप्रैल 2005 से पुरानी पेंशन का लाभ दिलाए जाने की मांग की गई। इस मौके पर अरूण मिश्रा, कृष्णवीर सिंह, शशिभूषण त्रिपाठी, हेमंत त्रिपाठी, रामशंकर, नीरज तिवारी, शिवशक्ति त्रिवेदी, शिव ओम यादव, ललित, ललतेश त्रिवेदी, राजेंद्र सिंह, हनुमंत सिंह, शुभांगी पांडेय, प्रियंका, हरिभूषण सिंह, राजकुमार आदि मौजूद रहे।