काबुल. अफगानिस्तान के तालिबान प्रशासकों ने लड़कियों ( girls ) और महिलाओं की यूनिवर्सिटी शिक्षा पर रोक लगा दी है. तालिबान के अफसरों ने मंगलवार को यह आदेश जारी किया. इस संबंध में जारी एक पत्र में कहा गया है कि अफगान लड़कियों-महिलाओं के लिए यूनिवर्सिटी शिक्षा पर अनिश्चितकालीन प्रतिबंध लगा दिया गया है. उच्च शिक्षा मंत्रालय ने सभी सरकारी और प्रायवेट यूनिवर्सिटी को जारी आदेश में कहा है कि आप सभी को अगली सूचना तक महिलाओं की शिक्षा निलंबित करने के उल्लेखित आदेश को लागू करने के लिए सूचित किया जाता है.
शिक्षा मंत्री ने जारी किया फरमान
इस पत्र में उच्च शिक्षा मंत्री नेदा मोहम्मद नदीम के हस्ताक्षर भी हैं. इस पत्र को ट्विटर पर पोस्ट करने वाले मंत्रालय के प्रवक्ता जिया उल्लाह हाशिमी ने इस आदेश की पुष्टि की है. समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार अफगानिस्तान में तीन महीने पहले ही यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें देश भर से हजारों लड़कियों और महिलाओं ने हिस्सा लिया था. इन लड़कियों में से कई ने इंजीनियरिंग, मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बनाने की इच्छा जाहिर की थी.
तालिबान ने आते ही महिलाओं पर लगाए कई प्रतिबंध
बीते साल अगस्त में इस्लामिक कट्टरपंथियों ने अफगानिस्तान पर सत्ता हासिल कर ली थी. तब से ही महिलाओं की शिक्षा और स्वतंत्रता बाधित हो गई थी. अफगानिस्तान में महिला पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए गए थे. वहीं यूनिवर्सिटी में लड़कियों के लिए अलग क्लासेस, प्रवेश के अलग नियम लागू किए गए थे. लड़कियों को पढ़ाने के लिए केवल महिला प्रोफेसरों या बुजुर्ग पुरुषों को ही अनुमति दी गई थी.