फतेहपुर। असोथर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय दतौली में फर्जी अभिलेखों से सहायक अध्यापक की नौकरी कर रहे साकेत तिवारी पर बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू हो गई। आठ साल से नौकरी कर रहे सहायक अध्यापक को पहली नोटिस जारी की गई। तीन नोटिसों के बाद संबंधित शिक्षक पर बर्खास्तगी कार्रवाई होना तय है।
संपूर्णानंद विश्वविद्यालय की फर्जी डिग्री से नौकरी कर रहे साकेत तिवारी प्राथमिक विद्यालय दतौली में सहायक अध्यापक है। अप्रैल महीने में अर्जुन नामक व्यक्ति ने शिक्षक की आईजीआरएस में शिक्षक के अभिलेख फर्जी होने की शिकायत की थी। बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने दो बार बीईओ के अभिलेखों के सत्यापन के लिए विश्वविद्यालय भेजा, लेकिन विश्वविद्यालय ने अभिलेखों का सत्यापन नहीं किया। सप्ताह भर पहले आई सत्यापन रिपोर्ट साकेत तिवारी के सभी शैक्षिक अभिलेख फर्जी साबित हुए हैं। शिक्षक को पहली नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। बीएसए ने बताया कि तीन नोटिस भेजने के बाद शिक्षक को बर्खास्त कर अब तक दिए गए वेतन की रिकवरी की जाएगी।