रिर्पोट: अविनाश पाण्डेय
रायबरेली (अमर चेतना ब्यूरो) ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत इटौरा बुजुर्ग के बछऊपुर गांव के निकट रेलवे लाइन के करीब युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक युवक की पहचान रजनीश अग्रहरी (24) पुत्र बैजनाथ अग्रहरी के रूप में की गईं है।
गौरतलब है की युवक जानवरों से खेत की रखवाली करने के लिए गया हुआ था और सुबह सूचना मिली की रेलवे लाइन के समीप युवक का शव पड़ा है। तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लेकिन ग्रामीणों का मानना है की युवक की हत्या कर शव रेलवे लाइन के निकट फेंका गया है। ग्रामीण मामले की गहनता से जांच की मांग कर रहे है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा की युवक की हत्या हुईं है या ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हुई है।