महोबा- गुरुवार के रोज पुलिस लाइन अवस्थित सभा कक्ष में पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह की अध्यक्षता में तथा क्षेत्राधिकारी नगर रामप्रवेश राय की उपस्थिति में नये फ्रेशर बैच के यू0पी0 112 प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया, इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त 24 पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण प्रमाणपत्र वितरित कर सभी का उत्साहवर्धन किया गया ।
जनपद महोबा में संचालित यूपी 112 के क्रियान्वयन को और चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए पुलिस कर्मियों को बेसिक पुलिस टैक्टिस का यह प्रशिक्षण (18 दिवसीय) 04 अगस्त 2021 से 26 अगस्त 2021 तक दिया गया जिसमें यू0पी0 112 के विभिन्न मोड्यूलों के साथ-साथ साफ्ट स्किल (जनसंवाद) ,फ्रर्स्ट एड, अग्निशमन यंत्रों की कार्यप्रणाली, आपदा प्रबन्धन, गाडियों में लगे एमडीटी डिवाइस का आपरेशन, एनडीआरएफ टीम द्वारा प्रशिक्षण, बच्चों से सम्बन्धित प्रकरण, महिलाओं से सम्बन्धित प्रकरण, बुजुर्गों की समस्यायें, SOS एप, मानवीय मूल्य, तनाव प्रबन्ध आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान कर प्रशिक्षित किया गया ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुधा सिंह ने कहा कि पीआरवी वाहनों पर तैनात होने वाले पुलिस कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण देने का उद्देश्य नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करना है, सभी को उनकी जिम्मेदारियों का अहसास कराते हुये यह भी कहा कि जिस पीआरवी में आपकी ड्यूटी रहे उसकी साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, इमानदारी, लगन से रुचि लेकर अपने कार्य को करें, जनता के बीच सबसे पहले पहुंच आपकी होगी इसलिये सभी से अच्छा व्यवहार करें जिससे पुलिस की छवि ‘मित्र पुलिस’ के रुप में व्याप्त हो सके ।
इस मौके पर प्रतिसार निरीक्षक सैन्यजीत सिंह, पीआरओ राजेश मौर्य, यू0पी0 112 उ0नि0 गयाचरन यादव, कां0 विनय प्रताप सिंह, एमडीएसएल प्रशिक्षक प्रदीप शुक्ला आदि अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहे ।