Monday , December 23 2024

घर मे घुसकर मारपीट व जानलेवा धमकी को लेकर आरोपियो पर मुकदमा

प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने घर मे घुसकर मारपीट व पीडित को बंधक बनाए जाने तथा धमकी को लेकर दो आरोपियो के खिलाफ केस दर्ज किया है। लालगंज के नेकनामपुर निवासी स्व. रामदुलारे पटेल की विधवा आशा देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि तीस जनवरी को रात करीब साढे ग्यारह बजे बगल के साधौराम जागरा निवासी बृजेन्द्र उर्फ गुडडू तथा पुष्पेन्द्र पुत्रगण राम नारायण दुबे उसके दरवाजे पर पहुंचे। आरोपियो ने गाली देते हुए घर मे मौजूद उसकी बहू से कहा कि घर की तलाशी लेनी है। बहू द्वारा मना किये जाने पर आरोपियो ने उसे मारापीटा। पीडिता की बहू ने घटना की सूचना खेत मे फसल की रखवाली कर रहे अपने पति नीरज पटेल को फोन पर दी। घटना की अगली सुबह इक्तीस जनवरी को नीरज रामपुर बावली मे भी बने आरोपियो के मकान पर पहुंचकर शिकायत की। शिकायत से चिढ़कर आरोपियो ने उसे कमरे मे बंधक बनाकर जमकर मारापीटा। चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग दौडे तो आरोपियो ने गाली देते हुए उसे जानलेवा धमकी देकर छोड दिया। पीडिता ने घटना की तहरीर पुलिस को दी। तहरीर के आधार पर गुरूवार को आरोपी बृजेन्द्र समेत दो के खिलाफ गंभीर धाराओं मे केस दर्ज किया गया है।