Saturday , December 21 2024

कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक को पड़ा दिल का दौरा, हालत गंभीर

रायबरेली (अमर चेतना)ऊंचाहार कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक को ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ गया। पुलिस कर्मीयों ने आनन-फानन में एसआई को सीएचसी ले गए। जहां से जिला अस्पताल फिर ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
शैलेश यादव कोतवाली में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात हैं। मंगलवार की शाम वह ड्यूटी पर तैनात थे तभी अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। हालत बिगड़ते देख पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद कोतवाल विनोद कुमार सिंह आनन-फानन उन्हें सीएचसी ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार ना होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां भी शैलेश यादव की तबीयत में सुधारना होने पर ट्रामा सेंटर भेजा गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। सीएचसी अधीक्षक डॉ एमके शर्मा ने बताया कि उप निरीक्षक का ब्लेड प्रेसर काफी बढ़ा हुआ है।उपचार के बाद भी सुधार ना होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि दरोगा का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।