Monday , December 23 2024

विदाई समारोह में छात्रों की आंखे हुई नम

फतेहपुर। शहर के रानी कालोनी स्थित विद्या निकेतन इंटर कालेज में इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर कक्षा बारह के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित हुआ। जिसमें केक काटकर छात्रों को विदाई दी गई। विदाई के दौरान छात्रों की आंखे नम हो गई और विद्यालय में गुजारे पलों को याद किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रशांत आर्य के अलावा शिक्षकों व छात्रों ने सामूहिक रूप से केक काटा। तत्पश्चात एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया। कक्षा ग्यारह के छात्र-छात्राआंे ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य ने इंटर के छात्र-छात्राओं का आहवान किया कि कड़ी मेहनत व लगन से बोर्ड परीक्षाओं में हिस्सा लेकर अपने माता-पिता के साथ-साथ विद्यालय व गुरूजनों का नाम रोशन करें। उन्होने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे।