ऊंचाहार,रायबरेली (अमर चेतना ब्यूरो) ऊंचाहार पुलिस खनन माफियाओं पर सख्त रुख अपना रही है। सोमवार को कटरा उसरैना के करीब जेसीबी मशीन और तीन ट्रैक्टर ट्रालियों पर कार्यवाही होने के बाद भी मंगलवार की रात तिवारीपुर के करीब पुलिस को ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली की खनन माफिया आधी रात में धरती का सीना फाड़ रहे है। पुलिस ने तत्काल पहुंचकर जेसीबी मशीन और पांच ट्रैक्टर ट्रालियों को चालक के साथ पकड़कर कोतवाली लाया गया। कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया की आगे की कार्यवाही की जा रही है। खनन विभाग को भी सूचित कर दिया गया है। पुलिस की लगातार कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।