कौशाम्बी। सिराथू तहसील क्षेत्र के अंदावा में स्थित एस एस ए इंटरमीडिएट कॉलेज में सोमवार को खेल उत्सव का आयोजन किया गया। विद्यालय द्वारा आयोजित खेल उत्सव का उद्घाटन एसएसए कॉलेज के प्रबंधक इसरार अहमद द्वारा किया गया । जिसमे विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षको की देखरेख में कबड्डी सहित अन्य खेलों में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । इसके अलावा मेंहदी व रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजित किया गया जिसमे कॉलेज की लड़कियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
मेंहदी प्रतियोगिता में सगुफ्ता , साफिया , अंजलि , प्रिया आदि छात्राओं ने प्रतिभाग किया। रंगोली प्रतियोगिता में नव्या , रन्नो , सायना , सोनम आदि छात्राओं ने प्रतिभाग किया । कबड्डी प्रतियोगिता में कक्षा 10 के छात्र रितेश , कौशल , प्रशांत आदि ने क्लास 11 के बच्चो को हराकर कबड्डी की फाइनल प्रतियोगिता जीती । कालेज के प्रबंधक ने विजेता छात्रों को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया।