भाजपा सरकार की दमनकारी नीति से परेशान है युवा व किसान: डा. एसपी
फतेहपुर। शिक्षक एमएलसी चुनाव में सपा प्रत्याशी को जिताये जाने के लिए बुधवार को जिले के सपाईयों ने एक बैठक की। जिसमें सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का आहवान किया गया कि जी-जान से जुटकर सपा प्रत्याशी को जिताने का काम करें। जिससे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत किया जा सके।
बैठक का आयोजन शादीपुर स्थित पार्टी कार्यालय में निवर्तमान जिलाध्यक्ष विपिन सिंह यादव की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी डा. एसपी सिंह पटेल ने शिरकत की। बैठक को संबोधित करते हुए निवर्तमान जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करने के लिए सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता शिक्षक एमएलसी चुनाव में जी-जान से जुटें। जिससे सपा प्रत्याशी को चुनाव में जिताया जा सके। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डा. एसपी सिंह पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार की दमनकारी नीति से जनता, किसान, नौजवान, व्यापारी, मजदूर त्रस्त हो चुके हैं। आम जनमानस त्राहि-त्राहि कर रहा है। प्रदेश में किसानों की फसल छुट्टा जानवर रात और दिन में बर्बाद कर रहे हैं। बेरोजगारी चरम पर है। सरकार के सभी वादे जनता के बीच खोखले साबित हो गये हैं। प्रदेश में लूट, हत्या, बलात्कार, छिनैती जैसी घन्य वारदात खुलेआम हो रही हैं। इसलिए समाजवादी पार्टी को वोट एवं सपोर्ट करें। जिससे प्रदेश से जंगलराज का सफाया किया जा सके। इस मौके पर पूर्व सांसद डा. अशोक पटेल, सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी, सुरेंद्र सिंह, मो. मोईन खान, नफीस उद्दीन, अमरदीप सिंह पप्पू, सुरिज पाल रावत, रामतीर्थ परमहंस, रीता प्रजापति, बृजेश सोनी, मो. आजम खान, तनवीर हैदर, रवींद्र यादव, वीरेंद्र यादव, अखिलेश सविता, जगदीश सिंह, परन्नुम परवीन, प्रीति गुप्ता, अब्दुल हसीब, कलीम शेख, विनोद कुमार गौतम, नफीस सिद्दीकी, मकबूल खान, वकील अहमद, ओवैस फारूकी, शहजाद अनवर, मो. अकरम गुड्डू, मो. इसराइल उर्फ राजू मामू, कलीम अहमद, अतुल यादव भी मौजूद रहे।