फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने क्षेत्राधिकारी जाफरगंज के साथ रविवार को अमौली व जहानाबाद कस्बे में पैदल गश्त किया और आमजन को सुरक्षा का एहसास कराया।
एसपी राजेश कुमार सिंह जब अधीनस्थों संग अमौली व जहानाबाद कस्बे की सड़कों पर निकले तो लोगों के बीच कौतूहल बना रहा। एसपी ने भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर शांति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पैदल गश्त किया। एसपी ने कहा कि अराजकतत्वों से सावधान रहें। यदि कहीं भी कोई अराजकतत्व नजर आये तो उसकी जानकारी पुलिस को दें। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें और सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार-प्रसार न करें। कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। इस मौके पर क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष भी मौजूद रहे।