फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने समाधान दिवस पर औंग और कल्यानपुर थाने में शिकायतें सुनी है। सभी थानों में समाधान दिवस में कुल 118 शिकायत पहुंची। 98 मामले राजस्व और 20 पुलिस से संबंधित हैं। राजस्व के 11 और पुलिस छह मामलों का निस्तारण हो सका है। एसपी राजेश सिंह और बिंदकी सीओ योगेंद्र मलिक औंग थाने पहुंचे। अभयपुर ग्राम सभा के सुधीर यादव की जमीन पर कुछ लोगों ने घूर डालकर कब्जा करने की शिकायत एसपी से की गई। जमीन को पहले भी राजस्व टीम ने खाली कराया था। दोबारा कब्जा की बात पर एसपी ने नाराजगी जाहिर की। इसके बाद एसपी राजेश कुमार सिंह कल्यानपुर थाने पहुंचे। थाने की शिकायत पंजिका, अदालत पंजिका का अवलोकन किया। कुछ मामलों में जांच प्रकिया पूरी नहीं थी। चौडगरा प्रभारी और टोल प्लाजा प्रभारी को सख्त हिदायत दी। शीघ्र निस्तारण न होने के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने थानाध्यक्ष से काम नहीं करने वाले उपनिरीक्षकों की सूची मांगी है। समाधान दिवस में कुल तीन शिकायत आई।