Friday , April 18 2025

सपाईयों ने मनाई छोटे लोहिया की 13 वीं पुण्यतिथि

समतामूलक समाज की स्थापना करने वाले नेता थे जनेश्वर मिश्र: विपिन

फतेहपुर। शहर के शादीपुर स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में रविवार को समाजवादी चिंतक एवं दार्शनिक छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की 13 वीं पुण्यतिथि माल्यार्पण करके मनाई गई। तत्पश्चात श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उनके विचारों एवं व्यक्तित्व पर चर्चा की गई।
निवर्तमान जिलाध्यक्ष विपिन सिंह यादव ने कहा कि जनेश्वर मिश्र समतामूलक समाज की स्थापना, आर्थिक गैर बराबरी व सामाजिक आर्थिक गैर बराबरी करने वाले नेता थे। वह समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया के बड़े अनुयायियों में गिने जाते थे। छात्र जीवन में ही उनके ऊपर लोहिया के विचारों का प्रभाव पड़ गया था। समाजवादी युवजन सभा ज्वाइन करने के बाद मिश्र पहली बार राम मनोहरलोहिया के संपर्क में आए। उनके साथ लंबे समय तक काम किया। कहा कि आज भाजपा सरकार की अहंकारी और दमनकारी नीति के चलते सभी समाजवादी साथियों को संकल्प लेना है कि जनेश्वर मिश्र के पद चिन्हों पर चलकर आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को देश से उखाड़ फेंकना है। इस मौके पर सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी, नफीस उद्दीन, चौधरी मंजर यार, देवेंद्र लोधी, मनोज प्रधान, शहजाद अनवर, अनिल कुमार, मो. अमीन अहमद, सलमान सिद्दीकी, रईस अहमद, वकील राईन, फूल सिंह मौर्या, सुहैल खान हेमू, शेखू कुरैशी, मो. इसराइल, धीरेंद्र मौर्य, तस्लीम उद्दीन, विनीत गिहार, मनीष दिवाकर, कुशलपाल, सुरेश मिश्रा, जयशंकर पाठक भी मौजूद रहे।