लखनऊ में विग लगाकर एक सॉल्वर CTET की परीक्षा देने पहुंचा। वह अपने रूम पार्टनर की जगह परीक्षा देने पहुंचा था। लेकिन, चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। केंद्र व्यवस्थापक ने सॉल्वर को पुलिस के हवाले कर दिया है। मामला कृष्णानगर स्थित सुल्तान फाउंडेशन ऑनलाइन परीक्षा केंद्र का है।
केंद्र व्यवस्थापक मोहम्मद आजम ने बताया कि एडमिट कार्ड की चेकिंग की जा रही थी। तभी जिम्मी नाम का एक युवक पहुंचा। उसके पास मौजूद प्रवेश पत्र और ID की फोटो मैच नहीं कर रही थी। शक होने पर उसे पकड़ लिया गया। उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो युवक ने अपना कृष्ण कुमार बताया। वह जिम्मी नाम के परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देने पहुंचा था। उसने जिम्मी की तरह हेयर स्टाइल रखने के लिए विग लगा रखी थी।
सॉल्वर कृष्ण कुमार फिरोजाबाद के टुंडला का रहने वाला है। वह दिल्ली की एक निजी कंपनी में काम करता है। परीक्षा केंद्र के बाहर तक जिम्मी भी आया था। हालांकि, जब कृष्ण कुमार के पकड़े जाने का पता चला तो वह मोबाइल बंद करके भाग गया।