Thursday , December 19 2024

सबकी समस्या का हल सरकार की प्राथमिकता : सीएम योगी

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में 300 लोगों से मुलाकात की। समस्याएं सुनीं और सबकी समस्या निस्तारण का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सबके साथ न्याय होगा।
गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार के बाहर आयोजित जनता दर्शन में आये फरियादियों को सीएम ने इत्मीनान से सुना। प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को थमाते रहे और समयबद्ध तरीके से निस्तारण का आदेश देते रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि चिंता करने या परेशान होने की जरूरत नहीं है।
इधर, जनता दर्शन में कई लोग गंभीर बीमारियों के इलाज में आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने इलाज में इस्टीमेट की प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण कर शासन को भेजने का अधिकारियों को निर्देश दिया। साथ ही, आश्वस्त किया कि धन के अभाव में किसी का इलाज बाधित नहीं होगा।