रिर्पोट :अविनाश पाण्डेय
मो ०:8400971792
रायबरेली ( अमर चेतना) ऊंचाहार कोतवाली परिसर में शानिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी राजेंद्र शुक्ल ने की। समाधान दिवस में कुल आई हुई छह शिकायतों में से तीन शिकायतों का मौके पर ही बीडीओ विजयंत कुमार सिंह एवम कोतवाल विनोद सिंह ने निस्तारण कर दिया। जबकि तीन शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम गठित कर जल्द निस्तारण करने का आदेश उपजिलाधिकारी राजेंद्र शुक्ल के द्वारा दिया गया।