Monday , December 23 2024

समाजसेवी ने फलों का वितरण कर मनाया छोटी बहन का जन्मदिन

अविनाश पाण्डेय

रायबरेली (अमर चेतना ब्यूरो) सलोन विधानसभा क्षेत्र के  नौजवान युवा समाजसेवी मिंटूमिश्र ने अपनी बहन के जन्मदिन पर अस्पताल पहुंचकर फल वितरित किया और छोटे बच्चों के बीच खेल का सामान और कांपी किताब सहित आवश्यक सामग्री बांटी। जिससे लोगों ने खूब आशीर्वाद दिया और उनके इस तरीके की सराहना भी की। जहां लोग अपने घरों में उत्सव मनाते हैं वहीं मिंटू मिश्र अपनी छोटी बहन राखी मिश्र के जन्मदिवस को गरीबों और जरूरत मंद लोगों के साथ मनाना पसंद करते हैं। मिंटू मिश्र कई वर्षों से अपनी बहन का जन्मदिन इसी तरीके से मनाते हैं। आपको बताते चलें की रामपुर कसीहा निवासी मिंटू मिश्र ने बहुत ही कम उम्र में लोगों के दिलों पर अपनी इसी विचारधारा की वजह से जगह बनाई है। जिसकी लोग सराहना भी करते हैं। मिंटू मिश्र बताते हैं की अगर सभी लोग अपनी खुशी में गरीबों और मजलूमों को शरीक करने लगें तो उन्हें बहुत अच्छा लगेगा। इस अवसर पर जिला योजना समिति के सदस्य आदर्श बाजपेई, बी के शुक्ल, मनीष मिश्र, बाहुबली सचिन मिश्र, रोमी पंडित, दरोगा मिश्र सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। मिंटू मिश्र ने बताया की बहन के जन्मदिन के अवसर भाजपा नेता, अनुराग पांडेय, समाजसेवी नीलू पांडेय ऊंचाहार विधायक मनोज पांडेय सहित कई बड़ी हस्तियों ने उन्हें फोन कर जन्म दिन की बधाई दी है।