Tuesday , December 17 2024

पराग महाविद्यालय में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

 

छात्र छात्राओं को डिजिटल तौर पर पर सशक्त करने की ओर एक सराहनीय पहल

 

ऊंचाहार रायबरेली संवाददाता (अमर चेतना)  ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के सेमरी रनापुर के पराग महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन  वितरित किए गए स्मार्टफोन हाथ में आते ही छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा जिला संयोजक सूर्य विक्रम सिंह एवं महाविद्यालय के प्रबंधक राज नारायण मौर्य की उपस्थिति में सभी छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए स्मार्टफोन छात्रों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने में मदद करेगा । विद्यालय के प्रबंधन कमेटी  ने कहा कि सरकार इस महात्वाकांक्षी योजना से छात्र छात्राओं को डिजिटल तौर पर  सशक्त बनाने पर बल दे रही है। शिवम मौर्य ने सरकार की इस पहल की सराहना भी की। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक अंकित , रामकरण मौर्य,सौरभ , अभय सिंह (जिला संयोजक A.B.V.P) गिरजाशंकर त्रिवेदी ,बालकुमारी मौर्या ,सुनील मौर्य ,बृजेश मौर्य, अर्जुन साहू, आदि की उपस्थिति में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम सुचारु रूप से संपन्न हुआ।