Monday , December 23 2024

देवर की बारात में भाभी ने किया ऐसा जबरदस्त डांस, देखते रह गए लोग

भारत की शादियों में अगर डांस न हो तो वो शादियां, शादियां लगती ही नहीं। खासकर बरात के समय डांस का बहुत महत्व होता है। यही वह समय होता है जब सब रिश्तेदार अपने डांस का टैलेंट दिखाते हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा मजेदार होती है देवर और भाभी जोड़ी. ऐसी ही देवर-भाभी की जोड़ी का डांस इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भाभी अपने देवर की बारात में नाचती हुई नजर आ रही हैं। बेहद खूबसूरत लहंगा पहने, घोड़े पर सवार दूल्हे के आगे भाभी बॉलीवुड के मशहूर गाने- “लो चली मैं अपने देवर की बारात लेके ” पर ठुमकती हुई नजर आ रही है। दूल्हे की भाभी सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ के ‘लो चली मैं अपना देवर की बारात ले के’ पर डांस कर रही हैं।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई इस वीडियो को लोद खूब पसंद कर रहे हैं। लगभग 11 हजार लोगों ने डांस की इस वीडियो को पसंद किया है और कमेंट सेक्शन में लोग भाभी के जबरदस्त डांस की खूब तारीफ कर रहे हैं।