रिपोर्ट पवन गुप्ता
रायबरेली आज शुक्रवार को राजधानी के लोदी रोड स्थित भारतीय प्रेस परिषद के सभागार में अध्यक्ष मानीय न्यायमूर्ति श्री सी के प्रसाद ने जन सामना के स्वामी श्याम सिंह पंवार को प्रेस कांउसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) का सदस्य पुनः नामित होने की प्रक्रिया पूर्ण की। बताते चलें कि भारतीय प्रेस परिषद् (पीसीआई) के पुनर्गठन की प्रक्रिया जारी है। जिसमें कानपुर महानगर से छोटे अखबार की श्रेणी से जन सामना के स्वामी श्याम सिंह पंवार को नामित किया गया हैं।
गौरतलब है कि प्रेस कांउसिल ऑफ इंडिया यानी भारतीय प्रेस परिषद एक संवैधानिक स्वायत्तशासी संगठन है जो प्रमुखरूप से प्रेस की आजादी की रक्षा करने एवं उसकी जिम्मेदारियों को सुनिश्चित करने के दायित्व का निर्वहन करता है। अध्यक्ष ही पीसीआई के प्रमुख होते हैं। पीसीआई के सदस्यों में पत्रकार बिरादरी के 20 नुमाइंदों के अलावा तीन लोकसभा सदस्य, दो राज्यसभा सदस्य तथा एक-एक सदस्य बॉर कांउसिल ऑफ इंडिया, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग तथा साहित्य अकादमी से होते हैं। यह भी विदित हो कि प्रेस परिषद, प्रेस से प्राप्त या प्रेस के विरूद्ध प्राप्त शिकायतों पर विचार करती है। परिषद, सरकारों सहित किसी समाचारपत्र, समाचार एजेंसी, सम्पादक या पत्रकार को चेतावनी दे सकती है या निंदा कर सकती है या किसी सम्पादक या पत्रकार के आचरण को गलत ठहरा सकती है। परिषद के निर्णय को किसी भी न्यायालय में चुनौती नहीं दी जा सकती।
परिषद को काम करने की पूरी स्वतंत्रता है तथा इसके संविधिक दायित्वों के निर्वहन पर सरकार का किसी भी प्रकार का नियंत्रण नहीं होता है।
जन सामना समाचार पत्र के इस गौरवशाली क्षण के लिए जनपद रायबरेली के पत्रकारों ने भी बधाई दी।
भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष न्यायमूर्ति माननीय श्री चंद्रमौलि जी ने भी भारतीय प्रेस परिषद के नामित सदस्य श्री श्याम सिंह पंवार को दी बधाई।