– 13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर डीएम ने दिलाई शपथ
– छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम किए पेश
फतेहपुर। 13 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह में मनाया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रुति ने मां सरस्वती प्रतिमा पर माल्यापर्ण, दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालयों की छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुती की। साथ ही मतदाता जागरूकता संम्बंधी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान करने के लिए जागरूक किया।
डीएम ने कहा कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए हम सबकी जिम्मेदारी है कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र हमारे देश का है। लोकतंत्र में प्रतिनिधि चुनने का पूर्ण अधिकार जनता को है। बिना किसी प्रलोभन के निडर, निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करके लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान दे। एसपी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि मतदान करने का अधिकार हम सभी को प्राप्त है। यह सौभाग्य की बात है कि एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाते हुए मतदान अवश्य करें और जागरूक भी करे। डीएम ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके शिवम सिंह एवं कु0 अर्चना देवी को मतदाता पहचान पत्र दिए। उन्होंने शासन द्वारा नामित मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप आईकॉन डॉ. अनुराग श्रीवास्तव एवं नित्या त्रिपाठी को प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा अन्य उत्कृष्ट कार्य करने वालों को भी सम्मानित किया गया। डीएम ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं नागरिको को मतदाता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए शपथ दिलाई कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। संचालन अनुराग मिश्रा ने किया। इस अवसर पर सीडीओ सूरज पटेल, एडीएम (वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक, एसडीएम सदर नन्द प्रकाश मौर्य, पीडी डीआरडीए एमपी चौबे, जिला विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला सूचना अधिकारी आरएस वर्मा सहित अनेक अधिकारी, शिक्षक/शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।