Sunday , April 13 2025

भाकियू के युवा जिलाध्यक्ष बने शाहिद

फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह की संस्तुति पर जिलाध्यक्ष अशोक उत्तम पटेल ने किसानों के हित में कार्य करने की रूचि दिखाने वाले हुसैनगंज विधानसभा क्षेत्र के प्रेमनगर कस्बा निवासी शाहिद शेख को युवा जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत कर दिया। उन्होने नवमनोनीत युवा जिलाध्यक्ष से आशा जताई है कि क्षेत्र के किसानों की समस्याओं का निस्तारण कराने का प्रयास करेंगे और संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए काम करेंगे। नवमनोनीत युवा जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिस उम्मीद के साथ संगठन ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है उस पर वह खरा उतरने का काम करेंगे। क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर विधानसभा स्तर से लेकर जिला मुख्यालय तक संघर्ष किया जायेगा। संगठन को मजबूत करने के लिए वह अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने का काम करेंगे। उधर शाहिद शेख के युवा जिलाध्यक्ष बनने पर समर्थकों ने उन्हें बधाई दी।