फतेहपुर। सदर अस्पताल में गंभीर हालात में भर्ती होकर इलाज करा रही मरीज़ रोशनी पत्नी शानूर को इलाज के डॉक्टर ने अर्जेन्ट एक यूनिट बी पॉजिटिव ब्लड की ज़रूरत बताते हुए व्यवस्था करने को कहा। असमर्थ तीमारदार की समस्या को देखते हुए सेवा परिवार के सदस्य दानिश सिद्दीकी व आदिल जावेद ने मरीज़ के अटेंडर से बात करते हुए अपने ग्रुप के रक्तदानियों से सम्पर्क किया। जिस पर आबूनगर निवासी टीम के सक्रिय सदस्य ख़ुशनूर तीमारदार की मदद को आगे आते हुए ब्लड देने को तैयार हो गए। ख़ुशनूर ने सदर अस्पताल के ब्लड बैंक पहुंच कर बी पॉज़िटिव रक्तदान किया। गरीब मरीज़ की मदद करने पर खुशनूर के साथ साथ सेवा परिवार की भी जमकर सराहना हो रही है।