Sunday , December 22 2024

सनसनीखेज वारदात: सरेआम युवक को मारी गोली

फतेहपुर। चौबीस घंटे के भीतर थाना क्षेत्र में दूसरी हत्या की सनसनीखेज वारदात से इलाके में दहशत फैल गई। दिनदहाड़े दूसरी हत्या की घटना से जिले के लॉ एंड आर्डर पर सवालिया निशान खड़े हो रहे है। रविवार सुबह जंगल गए युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली युवक की बाई कनपटी पर मारी गई। घटना की सूचना पर एसपी और सीओ के साथ फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पहुंचकर नमूना संकलन किया। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
किशनपुर थाना क्षेत्र के मलूकबारी मजरे कछरा गांव निवासी रामलाल रैदास का 25 वर्षीय पुत्र जयचंद्र उर्फ लालचंद्र रैदास गांव में खेती किसानी करता था। बताया जा रहा है कि युवक सुबह करीब आठ बजे घर से गांव के बाहर खेतों की तरफ अपने नलकूप के लिए निकला था। काफी देर वापस न लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इस बीच जंगल की ओर नित्यक्रिया के लिए गए ग्रामीणों ने खून से लतफत जयचंद्र के शव को पड़ा देखा तो स्तब्ध रह गए। घटना की जानकारी पर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। उधर, सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की सूचना आलाधिकारियों को दी। इसपर एसपी राजेश कुमार सिंह और सीओ खागा संजय सिंह के साथ मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची और साक्ष्य संकलन के नमूने लिए। थाना प्रभारी जय प्रकाश शाही ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के भाई ने तहरीर दी है, मामले की जांच की जा रही है।

मृतक हाल ही में जेल से हुआ था रिहा
फतेहपुर। मृतक जयचंद्र की एक साल पहले शादी हुई थी। बताते हैं कि मृतक का गांव के ही एक युवती से प्रेम प्रसंग था। जिसे छह माह पूर्व भगा ले गया था। युवती के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की थी। जिसके आरोप में वह तीन महीने जेल में बंद था। कुछ दिन पहले ही रिहा हुआ था।

परिजनों ने जताई हत्या की आंशका
फतेहपुर। पुलिस के अनुसार परिजनों का कहना है कि युवती को भगाकर ले जाने की खुन्नस में युवती के परिजनों ने जयचंद्र की हत्या कर शव जंगल मे फेंके जाने की आशंका जताई है।