रायबरेली (अमर चेतना ब्यूरो) महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के नारायणपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास सफेदा की बाग में सलेथू हसनपुर मार्ग पर बोरे में बंद एक शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर आनन-फानन कोतवाल नारायण कुशवाहा दल बल के साथ मौके पर पहुंच चुके हैं, और लोगों से शव की शिनाख्त कराई जा रही है। महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के नारायणपुर गांव में सलेथू हसनपुर मार्ग पर एक सफेदा की बाग में बोरे में बंद लगभग 25 वर्षीय शादीशुदा युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बताते हैं कि, सुबह जब लोग नित्य क्रिया के लिए निकले तो बाग से दुर्गंध आ रही थी, लोगों ने नजदीक जाकर देखा तो बोरे में किसी के बंद होने की बात सामने आई। लोगों ने आनन-फानन सूचना महराजगंज पुलिस को दी। सूचना पाकर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे कोतवाल नारायण कुशवाहा ने देखा तो बोरे में लिपटा एक युवती का शव मिला।
ग्रामीणों के मुताबिक घटना एक दो दिन पूर्व की प्रतीत होती है, क्योंकि शव से दुर्गंध आ रही है। ग्रामीणों ने ही युवती के शादीशुदा होने की पुष्टि की है। फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर लोगों से पूछताछ कर रही है।