Wednesday , December 18 2024

नहरों की देखभाल को लेकर हुई बैठक मे एसडीएम ने दिये निर्देश

प्रतापगढ़। ब्लाक सभागार लालगंज में नहरों की देखभाल को लेकर एसडीएम की अध्यक्षता मे बैठक हुई। जिसमे सिंचाई विभाग, राजस्व विभाग व पुलिस विभाग के बीच सामजस्य बनाकर नहर से जुडी समस्याओं के निपटारे की बात कही गयी। एसडीएम सौम्य मिश्र ने बताया कि नहर में बंधा बना लेने, नहर को काट देने, नहर की पटरी को क्षतिग्रस्त करने आदि से जुडी तमाम समस्याएं आती हैं। इनके समय से निपटारा कराए जाने को लेकर सिंचाई विभाग, राजस्व विभाग व पुलिस विभाग मे सामंजस्य बनाकर कार्य करना जरूरी है। इसके लिए निर्देशित किया गया है। जिससे कि भविष्य में यदि नहर से जुडी किसी प्रकार की समस्या आती है तो उसका समय से पारदर्शिता पूर्ण निस्तारण कराया जा सकेगा। बैठक में सीओ रामसूरत सोनकर, सहायक अभियंता सिंचाई गणेशशंकर श्रीवास्तव, जेई एके सिंह, मनीष, मनोज, जितेश, रामयश, राममिलन, सीचंपाल रामचंद्र, सालिकराम तिवारी, प्रमोद तिवारी, अवधेश सिंह, सुरेन्द्र शुक्ल, वीर बहादुर आदि मौजूद रहे।