फतेहपुर अमर चेतना। सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो वायरल करने वाले युवक को थरियांव पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया।
बताते चलें कि थरियांव थाना क्षेत्र के कमालीपुर दनियालपुर गांव निवासी सचिन लोधी पुत्र शेषमणि सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तमंचे के साथ फोटो वायरल किया था। वायरल फोटो का संज्ञान लेते हुए थरियांव थानाध्यक्ष ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचा व कारतूस भी बरामद किए हैं। थाने पर उसके खिलाफ मु0अ0सं0 11/25 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार को न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थरियांव थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राय, उपनिरीक्षक संजीव कुमार, श्यामबहादुर सिंह, कांस्टेबल रविन्द्र यादव, सर्वेश कुमार यादव शामिल रहे।