बस्ती। प्रेम के लिये सात समंदर पार से आकर बस्ती में एक प्रेमी जोड़े ने शादी रचाई। रूसी मूल की लड़की शेवता राना ने कहा कि भारतीय संस्कृति दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है। सात समंदर पार से आकर यहां एनआरआई यवती ने शादी की।
स्टेशन रोड पर स्थित ग्रैंड भव्य होटल में जर्मनी में एक इंटरनेशनल कंपनी में काम कर रहे बस्ती जिले के सिकटा निवासी लाल जी शुक्ला के पुत्र ऋषभ शुक्ला की एक रूसी युवती शेवता राना से दोस्ती हो गई जो बाद में प्यार में बदल गई। जर्मनी की एक मल्टीनेशनल कंपनी में दोनों सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। भारतीय संस्कार से ओतप्रोत युवक ने अपने माता-पिता से बात की और रूसी युवती के बारे में विस्तार से बताया तो माता-पिता ने उसे इस बात की अनुमति दी कि यदि वह इंडिया आकर शादी करें तो उन्हें खुशी होगी।
उधर युवती की मां ने भी बेटी की खुशी को देखते हुए अपनी हां कर दी । बस्ती आकर बीती रात धूमधाम से भारतीय संस्कृति और संस्कार की डोर से दोनों परिणय सूत्र में बंध गए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया।