हमीरपुर। जिले में आज रिश्तों में हुआ कत्ल देखने को मिला है,जिसमें भाई ने ही भाई का गला दबाकर कत्ल कर दिया और शव को कुएं में फेंककर एक माह तक पुलिस को गुमराह करता रहा।आखिर पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है और आरोपी भाई सहित एक को गिरफ्तार कर लिया है।
जी हाँ आपको बता दें कि मामला हमीरपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव का है।जहाँ के रहने वाले वैदेही शरण राजपूत का अपने भाई बबलू राजपूत से विवाद हो गया था।जिसको लेकर चर्चा है कि उसका भाभी से अवैध संबंध था।जिसकी जानकारी होने पर बबलू ने अपने साले और एक व्यक्ति रमाकांत के साथ मिलकर अपने भाई वैदेही शरण को मारने का प्लान बनाया और 4 अक्टूबर को गांव के पास बनी कुटिया में उसका गला दबाकर हत्या कर दिया और शव को कुएं में फेंककर रातभर कुएं में मिट्टी डालकर शव को दबा दिया।इसके बाद खुद वह उसकी गुमसुदगी दर्ज करवाकर पुलिस से शिकायत दर्ज करवा दिया।इस मामले में जब वैदेही शरण का एक माह तक पता नही चला तो पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए परिजनों से कड़ाई से पूछताछ शुरू कर दी और चौकाने वाला मामला देखने को मिला कि आखिर भाई ने काबुल कर लिया कि उसने ही अपने भाई का कत्ल किया है।पुलिस ने रात भर कुएं से रेस्क्यू करके शव को बरामद कर पोस्टमार्टम भेज दिया है। आरोपी भाई बबलू और उसके साले को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक आरोपी रमाकांत की तलाश शुरू कर दी है।वही घटना का खुलासा करने वाली टीम को एसपी कमलेश कुमार दीक्षित ने 10 हजार का इनाम भी देने की घोषणा की है।