Sunday , December 22 2024

ऐश डाइक से ट्रकों में ओवरलोडिंग करके लगाया जा रहा राजस्व को बट्टा

रायबरेली, ऊंचाहार। अरखा ऐश डाइक पर ट्रकों में ओवर लोड राख भरकर वर्षों से राजस्व को बट्टा लगाया जा रहा है। एनटीपीसी के अधिकारी से लेकर प्रशासनिक अमला बेपरवाह है। स्थानीय लोगों के कई बार शिकायत के बाद भी ज़िम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। ओवर लोड भरी ट्रकों से उड़ती हुई राख स्थानीय लोगों की मुसीबत बन गई है।
बिजली उत्पादन के बाद कोयले की राख निस्तारण के लिए एनटीपीसी ने अरखा में ऐश डाइक बनाया है जहां ठेकेदारी प्रथा से कई जगहों पर ट्रकों में भरकर भेजा जाता है। यह ठेकेदार इतने मनबढ़ हैं कि उन्हें न एनटीपीसी और न ही प्रशासनिक अधिकारियों का डर है। एक अर्से से यह ठेकेदार ट्रकों में राख की ओवरलोडिंग करके राजस्व को बट्टा लगा रहे हैं। इतना ही नहीं इन ओवरलोड ट्रकों में भरी हुई राख उड़कर गांवों में तबाही मचा रही है जिसका खामियाजा कई गांव के ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। इतनी जटिल समस्या होने के बाद भी यहां कोई पुरसाने हाल नहीं है।